January 12, 2025

WAY OF SKY

REACH YOUR DREAM HEIGHT

About us

www.wayofsky.com

नमस्कार दोस्तों !

आप सब का स्वागत है हमारी वेबसाइट WAY OF SKY में इस वेबसाइट को बनाने का मुख्य उद्धेश्य ये है की जो भी विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करते है या विभिन्न विषयो का अध्ययन करते है तो उन्हें उनके विषयों से संबंधित अधययन सामग्री हिन्दी में आसानी से नही मिलती है जिसके के कारण विधार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है उसके अलावा कोई भी शिक्षण सामग्री एक स्थान पर उपलब्ध भी नही होती है इससे भी विधार्थियों को समस्या होती है तथा साथ साथ समय की बर्बादी भी होती है |

विधार्थी जीवन में हमें भी इन समस्यायों का सामना करना पडा था तो हम इसे भली भांति समझ सकते है इसी समस्या के समाधान और अध्ययन करने वाले विधार्थियों की सुविधा और सहायता के लिए हम ने ये प्रयास किया है की विधार्थियों को एक ही स्थान पर  सभी विषयो से संबंधित अध्ययन सामग्री की उपलब्धता हो जाए |

इसके साथ हमारी वेबसाइट में विधार्थियों के विचारो को उन्नत करने के लिए जीवनी और रोचक तथ्यों को भी सम्मलित किया है | इसका मुख्य उद्धेश्य ये है की जिससे विधार्थियों में सफल व्यक्तियों के जीवन के बारे में पता चले और उसके साथ-साथ विषय से संबंधित रुचि में भी बढ़ोतरी हो |

 

इसके अलावा यदि कोई त्रुटि रह गयी तथा इस वेबसाइट को और अच्छा बनाने के लिए आप के विचार और सुझाव  सादर आमंत्रित है आप हमें भेज सकते है

Contact Us 

धन्यवाद

Team WAY OF SKY