राजस्थान के लोकनाट्य के संस्थान
राजस्थान में नाट्य कला बहुत ही प्राचीन है , तथा इसका साहित्यक महत्त्व भी है , राज सरकारों द्वारा इन कलाओ को बचाने और इनका प्रचार और प्रसार करने के लिए बहुत से संस्थानों का निर्माण किया | राजस्थान के लोक नाटक (लोकनाट्य) संस्थानों की सूची निम्नलिखित है
-
भवानी नाट्य शाला – झालावाड (राज की पहली आधुनिक नाट्य शाला)|
-
राम प्रकाश थियेटर – जयपुर
-
लोक कला मंडल – उदयपुर (इसकी स्थापना देवीलाल सागर द्वारा की गयी थी ,इस संसथान द्वारा कठपुतली कला का प्रशिक्षण दिया जाता है , राजस्थान के राव-भाट कटपुतली कला के लिए जाने जाते है )
-
राज. ललित कला अकादमी – जयपुर (1957)
-
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी – जोधपुर
-
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र – बागोर की हवेली ,उदयपुर (इसके द्वारा दिसम्बर में शिल्पग्राम मेले का आयोजन किया जाता है)
-
जवाहर कला केंद्र – जयपुर (1993) (इसकी स्थापना लुप्त प्राय: कला संस्कृति की संरक्षण के लिए की गयी थी)
-
मारवाड़ लोक कला मण्डल – पाली
-
राष्ट्रिय कला मंडल/केंद्र – जोधपुर
-
लोक संस्कृति संग्रहालय – जैसलमेर
More Stories
राजस्थान के संत सम्प्रदाय
राजस्थान के लोक संगीत
राजस्थान के लोकनाट्य