April 19, 2024

WAY OF SKY

REACH YOUR DREAM HEIGHT

कंप्यूटर की संरचना (structure of computer )

कंप्यूटर की संरचना (Block diagram of computer)

कंप्‍यूटर )Computer) को पीढी के अनुसार, कार्य के अनुसार और आकार के अनुसार कई भागों में बांटा गया है लेकिन शुरूआत से अब तक कंप्‍यूटर की संरचना )Computer Architecture) में कोई परिवर्तन नहीं आया है , तो कंप्यूटर की संरचना का हम विस्तार से वर्णन करते है |

कंप्यूटर की संरचना या कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम

block diagram of computer
कंप्यूटर के विभिन भागों के कार्य

 

यदि हम कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम देखते है तो हमें पता चलता है की कंप्यूटर की संरचना में मुख्यत 4 इकाईया  होती है |

  1. इनपुट यूनिट (Input Unit)
  2. प्रोसेसिंग यूनिट (Processing Unit)
  3. मेमोरी (memory Unit)
  4. आउटपुट यूनिट (Output Unit)

इनपुट यूनिट (Input Unit) :-

किसी भी सुचना या डाटा को कंप्यूटर में डालने या देनें के लिये जो युक्ति (डिवाइस) प्रयोग में ली जाती है , इनपुट डिवाइस या इनपुट यूनिट कहते है | इनपुट यूनिट का सबसे अच्छा उदाहरण है  “कीबोर्ड (Keyboard)” | अन्य उदाहरण स्कैनर(Scanner),माइक(mike),कैमरा(camera),जोस्टिक(Joystick),ट्रैक बॉल(track ball),लाइट पेन (Light pen) ,टचस्क्रीन(Touch screen), इत्यादि

प्रोसेसिंग यूनिट  (Processing Unit) :-

इसे “ सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) “ भी कहा जाता है, माइक्रो कंप्यूटर में सी.पी.यु एक छोटा सा माइक्रो प्रोसेसर होता है (अन्य बड़े कंप्यूटर में एक से अधिक माइक्रो प्रोसेसर हो सकते है) क्योकि ये कंप्यूटर की केन्द्रीय इकाई है इनपुट यूनिट द्वारा जो भी डाटा लिया गया है उस पर पूरी प्रोसेसिंग (गणना) का कार्य यही यूनिट करती है, माइक्रोप्रोसेसर की आन्तरिक संरचना में निम्न मुख्य भाग होते है|

  1. ए.एल.यु (A.L.U)
  2. सी.यु.(C.U)   
  3. रजिस्टर(Register)
  4. आन्तरिक बस(Internal Bus)

सी.पी.यु .में गणना का कार्य ALU(arithmetic logical unit) करती है | जो दोनों प्रकार की गणनाये अर्थमेटिक व लॉजिकल को पूर्ण करता है | Central Processing unit में एक यूनिट और भी होती है जिसे “ कंट्रोल यूनिट (CU) “ कहते है | कंट्रोल यूनिट का कार्य है, इनपुट से डाटा को लेकर मेमोरी में देना फिर मेमोरी से ALU में फिर ALU द्वारा प्रोसेस डाटा को मेमोरी में और मेमोरी से आउटपूट में देता है , साधारण शब्द में कहा जाए तो कंट्रोल यूनिट सी.पी.यु. में डाटा को आन्तरिक बस के द्वारा एक यूनिट से दूसरी यूनिट में पहुचाने का कार्य करती है |

मेमोरी (memory Unit):-

कंप्यूटर का वह भाग या युक्ति जिसमे इनपुट वह प्रोसेस डाटा को संग्रहित (स्टोर) किया जाता है ,उसे मेमोरी कहते है | ये दो प्रकार की होती है,प्राथमिक वह द्वितीयक | जिसके उदाहरण रैम व हार्डडिस्क |

आउटपुट यूनिट (Output Unit):-

साधारण शब्दों में ये कहा जा सकता है की प्रोसेस किए हुआ डाटा को देखने के लिए जिस युक्ति या डिवाइस का प्रयोग किया जाता है उसे आउटपूट  डिवाइस कहते है |

यूजर के द्वारा दी गयी सुचना के आधार पर प्रोसेस किये डाटा को आउटपुट में भेज दिया जाता है जिसे यूजर देख सके उसने क्या सुचना दी है और उस पर क्या कार्य अर्थात प्रोसेस हुआ डाटा आप को आउटपुट डिवाइस में दिखाई देता है | इसका सबसे अच्छा उदाहरण है मोनिटर (monitor)| अन्य उदाहरण प्रिंटर(Printer) , स्पीकर (Speaker), प्रोजेक्टर(Projector), इत्यादि

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x