उपसर्ग (prefix) की परिभाषा ,भेद व उदाहरण
भाषा प्रयोग में कुछ ऐसे मूल वर्ण समूह होते हैं जिनका अर्थ की दृष्टि से और विभाजन नहीं किया जा सकता। इस प्रकार के मूल शब्द भाषा की अविभाज्य इकाई होते हैं। ये किसी शब्द से पहले जुडकर नए अर्था का निर्माण करते हैं, चूंकि ये एक स्वतन्त्र शब्द के रूप में प्रयुक्त नहीं होते इसलिए इन्हें “उपसर्ग”(prefix) कहा जाता है।
उपसर्ग (prefix) वह शब्दांश होते हैं जो शब्द के पहले जुडकर शब्द का अर्थ बदल देते हैं।
उपसर्ग शब्द अति +प्रिय =अतिप्रिय
उपसर्ग के भेद निम्न है |
हिंदी भाषा में मुख्यत: तीन प्रकार के उपसर्ग प्रचलित हैं−
- संस्कृत के उपसर्ग
- हिंदी के उपसर्ग
- उर्दृ/विदेशी भाषा के उपसर्ग
संस्कृत के उपसर्ग−
संस्कृत के सभी उपसर्ग तत्सम शब्दों के साथ हिंदी में प्रयुक्त होते हैं।
जैसे− अभि ,अव, आ,अति, अधि, अनु, अप आदि
क्र.सं. उपसर्ग अर्थ शब्द
1 अति ऊपर/अधिक/परे अतिशय, अतिरेक अत्यधिक, अतींद्रिय, अतिसार
2 अधि अंतर्गत/प्रधान अधिकार, अधिपति, अध्ययन, अधिकरण, अधिष्ठाता
3 अनु सादृश्य/पीछे अनुकरण, अनुक्रम.अनुसंधान, अनुयायी, अनुग्रह, अनुज
4 अप निरादर/दीनता अपमान,अपजय. अपयश, अपव्यय, अपकीर्ति
5 अपि निश्चय/भी अपितु, अपिधान, अपिहितक्द्(ढका हुआ)
6 अभि पास/सामने अभिमान, अभिवादन, अभिषेक, अभिमुखा, अभियान
7 अव अनादर/हीनता अवगुण, अवहेलना, अवनति, अवसाद, अवगाहन
8 आ पूर्ण/विपरीत/सीमा आदेशा, आहार, आगमन, आजना, आगमन, आभार
9 उद् उच्चता/ऊपर/श्रेष्ठ उदार, उत्सर्ग, उत्साह, उद्वार, उत्थान, उतम
10 उप समीपता/सहायता/गौण उपहार, उपवास, उपदेश
11 दुर्/निस् निंदा/कठिनाइ/बुरा दुर्गुण, दुराचार, दुर्जन, दुष्कर्म, दुश्चरित्र
12 नि निषेध/अधिकता निवारण, निषेध, निलय
13 निर्/निस् निषेध/रहित/बिना निर्बल, निरपराध, निर्भय, निश्चल, निष्काम, निस्तेज
14 प्र अधिक/आगे/ऊपर प्रहार, प्रबल, प्रयोग
15 प्रति समानता/प्रत्येक प्रतिवर्ष, प्रतिवाद, प्रतिध्वनि
16 परा विपरीत/उल्टा/पीछे पराजय, पराधीन, पराकाष्ठा
17 परि चारों ओर परिवर्तन, परिक्रमा, पर्यावरणा
18 सम् पूर्णता/सुंदर संयोग, सम्मान, संसार
19 सु शुभ/अच्छा/सहज सुयोग, सुलभ, सुगम
20 वि विशेष/अभाव विदेश, विहीन, विभाग
21 स्व अपना/निजी स्वतंत्र, स्वदेश, स्वार्थ
संस्कृत व्याकरण ग्रंथों में उद् उपसर्ग ही है जबकि हिन्दी में उत् का भी प्रयोग होता है।
हिंदी के उपसर्ग−
हिंदी भाषा में संस्कृत के उपसर्गों में परिवर्तन करके (तद् भव) उपसर्गों का निर्माण किया गया है।
क्र.सं. उपसर्ग अर्थ उदाहरण
1 अ नहीं अकाज, अचेत, अटल
2 उ ऊँचा उछालना, उतारना, उजडना
3 औ बुरा/नीचे औगुण, औघट, औसर
4 अन बिना अनपढ, अनदेखा, अनमोल
5 अध आधा अधमरा, अधखिला, अधपका
6 अधः नीचे अधोगति, अधोमुख, अधोगत
7 उन एक कम उनसठ, अनचास, उन्नासी
8 क/कु बुरा/कठिन कपूत, कुढंग, कुचाल
9 नि विपरीत निडर, निशान, निपट
10 स/सु अच्छ सपूत, सजल, सजीव, सुयश, सुकान्त
11 भर भरा हुआ/पूरा भरपूरा, भरसक, भरमार
12 चौ चार चौमासस, चौराहा, चौखट
13 ति तीन तिरंगा, तिपाही, तिमाही
14 दु दो दुनाली, दुरंगा, दुमुँहा
15 पर दूसरा परहित, परसुख, परकाज
16 बिन निषेध/अभाव बिनदेखा, बिनखाया, बिनब्याहा
17 चिर् सदैव चिरकाल, चिरजीवी, चिरपरिचित
18 बहु ज्यादा/अधिक बहुमूल्य, बहुमत, बहुवचन
19 सह साथ सहचर, सहगामी, सहयोग
20 स्व अपना स्वदेश, स्वराज, स्वभाव
उर्दू/विदेशी भाषा के उपसर्ग –
भारत में बहुत समय तक उर्दू व अन्य विदेशी भाषाएँ प्रचलित रही है अतः हिंदी भाषामें उर्दू, अँगरेजी आदि अनेक भाषाआं के उपसर्ग भी प्रयुक्त होने लगे हैं।
क्र.सं. उपसर्ग अर्थ उदाहरण
1 अल निश्चित अलविदा, अलबेला, अलमस्त
2 ना रहित नालायक, नापसंद, नापाक
3 एन ठीक एनवक्त, एनइनायत, एनमौका
4 ला बिना लाचार, लाजवाब, लापता
5 बद रहित/बुरा बदनाम, बदजात, बदतमीज
6 बा अनुसार/साथ बाकायदा, बाअदब, बाइज्जत
7 गैर रहित/भिन्न गैरहाजिर, गैरकानूनी, गैरमुल्क
8 खुश अच्छा खुशमिजाज, खुशकिस्मत, खुशखबरी
9 कम थोडा कमजोर, कमसिन, कमअक्ल
10 हम साथ हमदम, हमसफर, हमराह
11 बिला बिना बिलावजह, बिलाशक, बिलाकसूर
12 बे अभाव बेचारा, बेहद, बेचैन
13 दर में दरअसल, दरकार, दरवेश
14 हर प्रत्येक हरघडी, हरवर्ष, हररोज
15 ब साथ/पर बदस्तूर, बतौर, बशर्त
16 सर मुख्य/प्रधान सरकार, सरदार, सरताज
17 नेक भला नेकदिल, नेकनीयत, नेकनाम
18 हैड प्रमुख हैडमास्टर, हैडबाँय, हैड गर्ल
19 सब उप सब इंस्पेक्टर, सबिडवीजन, सबकमेटी
20 हाफ आधा हाफपेंट, हाफटिकट, हाफ शर्ट
21 जनरल प्रधान जनरल मैनेजर, जनरल सैकैट्री
उपसर्ग और प्रत्यय में समानता
उपसर्ग और प्रत्यय दोनों ही शब्दों के अंश होते हैं, पूर्ण शब्द नहीं। इनका अकेले प्रयोग नहीं किया जाता। दोनों के प्रयोग से ही अर्थ में अंतर आता है। एक शब्द में इन दोनों को साथ भी जोडा जा सकता है।
जैसे−
उपसर्ग उपसर्ग अर्थ उदाहरण
अभि मान र्इ अभिमानी
अ ज्ञान र्इ अज्ञानी
स्व तंत्र ता स्वतन्त्रता
More Stories
संधि की परिभाषा , भेद और उदहारण
हिंदी भाषा की परिभाषा
प्रत्यय की परिभाषा ,भेद व उदाहरण